राजगढ़ | नगर पंचयात राजगढ़ व् ग्राम पंचयात कोठिया जाजर के बीचोबीच टिककर रोड गली के पास स्थानीय दुकानदारो द्वारा रविवार को सुबह से ही सडक के किनारों में बदबूदार पानी से ओवरसीज़ हुई नालियों की सफाई की | स्थानीय दुकानदारों द्वारा मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की टिककर रोड गली के पास पिछले कई वर्षो से बदबूदार पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो रही थी बदबूदार पानी नाली में बहता ही नहीं था बल्कि सडक पर बहता रहता था | लोक निर्माण विभाग द्वारा नाली की साफ सफाई नहीं करवाई गई थी जिससे की यहाँ पर स्थानीय दुकानदारों को अपने काम काज करने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी | लोक निर्माण विभाग के आधिकारियो को कई मरतबा नाली के बंद होनी की शिकायत भी दी जाती रही है बावजूद विभाग के झूटे आश्वासनों के इलावा नाली आजतक नहीं खोली गई | इसलिय स्थानीय दुकानदारो ने यही फेंसला लिया की कियूं ना खुद सभी दुकानदार मिलकर इस नाली की सफाई करे | गोरतलब रहे की जहा पर नाली बंद पड़ी हुई थी उसी सडक से शिव शक्ति बीएड कालजे ,आई टी आई के लिय विद्यार्थी शिक्षा ग्रेहन करने जाते है जब भी इस सडक से गुजरना होता था तो विद्यार्थियो ,ग्राहकों को अपने मुह को ढक कर जाना पड़ता था | बदबूदार पानी की वजह से दुकानदारो के काम में भी फर्क पड़ने लग गया था कियुकी बदबू इतनी होती थी की वहा पर खड़ा रहना तो दूर की बात है पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था | लेकिन समस्या जायदा बड रही थी तभी दुकानदारो द्वारा यह निर्णय लिया गया की कियूं ना स्वयं ही नाली की साफ सफाई की जाए |