नेरवा में अज्ञात बीमारी फैलने से 22 बकरियां मर गई। इससे पंचायत मानु भाविया के अंतर्गत ग्याह गांव के लोगों में हड़कंप मच गया है। ग्याह निवासी रूप सिंह खागटा की 45 बकरियां पिछले दिनों बीमार हो गई थी। इनमें से 22 बकरियों मर गई। रूप सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बुखार, नाक बहने व सुस्ती की शिकायत हुई। यह बीमारी पहली बारे देखने को मिली है। इसको एक आम बुखार समझते हुए उपचार दिया लेकिन 22 बकरियां मर गई। शुक्रवार को रूप सिंह ने बकरियों में बीमारी फैलने की सूचना पशुऔषधालय को दी है। सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सालय केदी से पशुपालन सहायक संदीप कुमार ने बीमार बकरियों की जाच की तथा उपचार किया।
संदीप कुमार ने बताया कि बकरियों को उपचार देने के बाद यदि हालत में सुधार नहीं आता है तो उनके नमूने लेकर जाच के लिए भेजे जाएंगे। जांच में फिलहाल एक बुखार लग रहा है।
उधर, पशुपालन सहायक केदी बारू राम ने बताया कि ग्याह में बकरियों में बीमारी फैलने की सूचना मिली है। जब सभी बकरियों में बीमारी फैल चुकी थी तो बकरियों के मालिक को चाहिए था कि समय पर इसकी सूचना चिकित्सालय में देते। भेड़ बकरियों में ऐसी बीमारी फैलने पर तीन एमएल एन्रोफ्लोक्सिन, केटोप्रोफेन तीन एमएल तीन दिन तक व दो एमएल वेलामाइल एक दिन छोड़ कर दें