ब्यूरो ,आई 1 न्यूज़ : 10 नवम्बर
इस बार रिकार्ड .09 फीसदी अधिक लोग मतदान करने के लिए उमड़े। 2012 के चुनाव में 73.51 फीसदी मतदान हुआ था। सूबे में सबसे ज्यादा 82 फीसदी मतदान सिरमौर जिले में जबकि सबसे कम 69.05 फीसदी मतदान हमीरपुर जिले में हुआ है। मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि देर शाम तक मतदान की प्रक्रिया जारी रही। मतदान का आंकड़ा संशोधित हो सकता है।
हिमाचल के चुनावी समर में 19 महिलाओं समेत कुल 337 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। 38 दिन बाद 18 दिसंबर को चुनाव नतीजे आएंगे। मंडी के संधोल के चतरौण को छोड़कर 7524 मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोट डालने वालों की भीड़ उमड़ी थी।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान कुल 79 वीवीपैट के अलावा 33 बैलेट यूनिट और 29 कंट्रोल यूनिट खराब होने की शिकायत मिलीं। देश में पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल होने से वोटरों को लाइनों में इंतजार करना पड़ा। हालांकि, मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई। इस चुनाव में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत 60 विधायकों की प्रतिष्ठा दांव में लगी है।