शिमला, 08 नवम्बर, ब्यूरो रिपोर्ट :
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहन चंद ठाकुर ने आज महिला मतदान केंद्र परिमहल और अन्य स्थानों पर स्थापित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी महिला मतदान कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं देश में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और विकास के पथ पर अग्रसर होकर देश का नाम रौशन कर रही हैं।
उन्होंने मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दौरान मतदाताआंे को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि जिला में मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा सुरक्षा व्यवस्था के पूर्ण प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
उन्होंने सभी मतदाताओं से 09 नवम्बर, 2017 को मतदान करने का आह्वान किया।