राजगढ़ : ब्यूरो रिपोर्ट : राजगढ़ उपमंडल के तहत शलाना जोहड़ी के समीप बुधवार सुबह करीब 12 बजे एक निजी बस(एच पी 63 ए -3976) व् निजी आल्टो कार(एच पी 16 -0327) की आपसी जोरदार टक्कर हो गई है | शलाना निवासी भूपेंदर चौहन ने जानकारी देते हुए बताया की शलाना के साथ स्याना गली में कार और बस की आपसी टक्कर हो गई थी जिससे गाड़ी में सवार पच्छाद भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर की गाड़ी पीछे लुडक कर 50 फिट खाई में जा गिरी | सुरेश ठाकुर सुबह सोलन से राजगढ़ आ रहे थे और राजगढ़ से अपने घर शमोगा की तरफ अकेले ही जा रहे थे लेकिन अचानक स्याना गली में उनकी आल्टो कार की टक्कर मीनू कोच बस से हो थी | सरेश ठाकुर को स्थानीय लोगो की सहयता से गाड़ी से बहार निकाला गया व् राजगढ़ के अस्पताल पहुचाया गया जहा उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद सोलन अस्पताल भेजा गया है राजगढ़ अस्पताल में मेल हेल्थ सुपरवाइजर रविदत भारद्वाज ने बताया की सुरेश ठाकुर के सर में काफी गहरी चोटे आई है उनके सिर में टांके लगाये गये है व् सोलन अस्पताल भेजा जायेगा ताकि वहा पर उनके सिर में किसी और तरह की चोट तो नहीं उसकी जाँच करवाई जाएगी |