भारत ने 5 नवंबर महिला एशिया कप हॉकी के फाइनल में चीन को हराकर से महिला एशिया कप 2017 जीत लिया है, , भारत ने चीन को 5-4 से हराकर खिताब जीत लिया है। ने ये मुकाबला 5-4 से पेनल्टी शूटआउट में जीता। दरअसल रेगुलेशन समय पर दोनों टीमों का स्कोर 1-1 था जिसके बाद यह मैच शूट-आउट तक गया। इसी के साथ भारत ने 2018 वर्ल्डकप के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है।
ये दूसरा मौका है जब भारतीय महिला टीम ने ये खिताब जीता है। इससे पहले इंडियन वुमन्स टीम ने 2004 में खिताब जीता था जबकि 1999 और 2009 में उपविजेता रही थी। भारतीय महिलाओं ने शुक्रवार को बीती चैम्पियन जापान को 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। जबकि चीन ने साउथ कोरिया को हराते हुए फाइनल तक पहुंची थी।