इससे पहले सोलन के दून विधानसभा में योगी ने कहा कि देवभूमि में बहन व बेटियां महफूज नहीं हैं। यहां गुंडे, माफिया, अपराधी हमारी माताओं, बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करके सत्ता का भोग करेंगे, इनकी जगह सत्ता नहीं जेल में होने चाहिए।
हिमाचल के पानी ने देश को ऊर्जा दी है, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने विकास नहीं बल्कि विनाश की तरफ ध्यान दिया। विकास देने के बजाय माफिया को बढ़ावा दिया। इस अवसर पर योगी ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की। जिला सोलन के दून में आयोजित जनसभा में भारी भीड़ जुटी। योगी ने यहां भाजपा प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी के पक्ष में प्रचार किया।