आई 1 न्यूज़ : संदीप कश्यप
शिमला 05 नवम्बर : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जुब्बल विधान सभा क्षेत्र में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (ब्वायज) जुब्बल और बस स्टैंड जुब्बल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में अध्यापकों, विद्यार्थियों व नागरिकों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर जनरल ऑब्जर्वर श्री अमित चौधरी ने लोगों से आह्वान किया कि 09 नवम्बर को होने वाले चुनाव में अवश्य वोट डालें, व अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
स्वीप कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) जुब्बल, आईटीआई जुब्बल, सरस्वती विद्या मंदिर जुब्बल, फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू के छात्रों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विचारों, कविताओं तथा गीतों के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी।
कलाकार श्री सुनील शर्मा ने गीतों के माध्यम से स्वीप गतिविधियों को समझाया।
फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू के छात्रों ने एक लघु नाटक के माध्यम से वोट के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात स्कूली छात्रों द्वारा जुब्बल बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर जनरल ऑब्जर्वर श्री अमित चौधरी, एक्सपैंडिचर ऑब्जर्वर श्री रवि कांत चौधरी, रिटर्निंग ऑफिसर श्री नीरज गुप्ता, बीडीओ रोहड़ू श्री सिकंदर, बीडीओ जुब्बल श्री भगत सिंह, नायब तहसीलदार श्री प्यारे लाल उपस्थित थे।