ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट डीसी के आदेशों की अवहेलना करते हुए तय समय से पहले पटाखे छोड़ने के मामले में यूटी पुलिस के अलग-अलग थानों में कुल 10 केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने धारा 144 की उल्लंघना पर आईपीसी की धारा 188 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं यूटी पुलिस ने मंगलवार शाम को पटाखे छोड़ने के मामलों में सेक्टर-19, 26 और मलोया पुलिस थाने में 1-1, सेक्टर-34 और 36 थाने में 2-2, सेक्टर-39 थाने में 3 केस दर्ज किए हैं। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर इस बार दिवाली पर केवल तीन घंटे के लिए पटाखे छोड़ने पर छूट दी गई है। दिवाली वाले दिन लोग केवल शाम को 6:30 से 9:30 बजे तक ही पटाखे छोड़ सकते हैं। इसके बाद पटाखे छोड़ते पकड़े जाने पर आईपीसी की धारा 188, एक्सप्लोसिव एक्ट और ध्वनि प्रदूषण के तहत केस दर्ज किया जाएगा। इस बारे में एसएसपी विजय निलांबरी पहले ही साफ कर चुकी हैं कि रात 9:30 बजे के बाद पटाखे छोड़ने वालों पर केस दर्ज किए जाएंगे।
इसके लिए सभी डिवीजन में 4-5 अफसरों की टीमें बनाकर इसकी चेकिंग करवाई जाएगी और आदेशों का पालन करवाया जाएगा। वहीं अगर इस दौरान कोई पटाखे छोड़ता पाया गया तो उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम, ध्वनि प्रदूषण और डीसी के आदेशों की उल्लंघन्ना के तहत आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज करेंगे। वहीं पीसीआर को भी इस काम शामिल किया जाएगा। पीसीआरकर्मी भी तय समय के बाद पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
100 नंबर के अलावा महिला और सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन पर कर सकते हैं कॉल एसएसपी विजय निलांबरी के अनुसार दिवाली के दिन रात में तय समय के बाद अगर कोई पटाखे छोड़े तो लोग पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा पुलिस की महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 और सीनियर सिटीजंस हेल्पलाइन नंबर 1090 पर भी कॉल करके सूचना दे सकते हैं। इस पर फौरन कार्रवाई की जाएगी।
डेढ़ हजार पुलिसकर्मी किए जाएंगे दीवाली पर तैनात
पुलिस विभाग की ओर से छोटी दिवाली से लेकर अगले तीन दिन तक चलेन वाले पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर करीब डेढ़ हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी का जिम्मा छह डीएसपी को सौंपा गया है। यूटी पुलिस के 1500 कर्मचारी शहर के सभी बाजारों, मॉल, ज्वैलर्स मार्केट समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात रहेंगे।
थाना पुलिस के अलावा विशेष तौर पर आईआरबी और होमगार्ड के जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है। शहर के सभी थाना प्रभारियों के अलावा और अन्य कई इंस्पेक्टरों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पीसीआर, ऑपरेशन सेल, क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) को भी पूरी तरह से सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस संभालेगी पार्किंग का जिम्मा
दिवाली पर शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों की भीड़ और पार्किंग व्यवस्था के लिए अलग से ट्रैफिक पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। पर्व पर सड़कों पर उमड़ने वाले वाहनों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए करीबन करीब दो सौ ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह ट्रैफिक कर्मी जहां दीपावली पर ट्रैफिक को कंट्रोल करने का जिम्मा संभालेंगे, वहीं भीड़-भाड़ वाले बाजारों व आसपास के एरिया में वाहनों की पार्क़िग व्यवस्था को भी कंट्रोल करेंगे।
गलत पार्किंग पर 312, महीने में अब तक 1988 चालान
धनतेरस पर खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे लोगों के वाहनों को गलत जगह पार्किंग करने पर यूटी ट्रैफिक पुलिस ने 312 लोगों के चालान किए हैं। इनमें से 74 वाहनों पर व्हील क्लैंप लगाए गए तो वहीं 74 वाहनों को टो कर ट्रैफिक लाइन छोड़ा गया। ट्रैफिक पुलिस इस महीने में ही अब तक रॉन्ग पार्किंग के 1988 चालान कर चुकी है। इनमें से 609 वाहनों के व्हील क्लैंपस लगाए गए, जबकि 367 को टो किया गया। यूटी पुलिस की ओर से लोगों से खरीदारी पर आने पर अपने वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करने की अपील की गई है। ताकि वाहन गलत पार्क न करने पर जाम की स्थिति न बने।
इमरजेंसी हेल्पलाइन
-पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100
– फायर ब्रिगेड इमरजेंसी नंबर 101
– सीनियर सिटिजंस हेल्पलाइन नंबर 1090
– महिला और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1091
– ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1073
– ट्रैफिक पुलिस का व्हाट्सअप नंबर 9779580985
– क्राइम संबंधी मामलों की सूचना देने के लिए पुलिस का व्हाट्सअप नंबर 7087239010
100 पर न मिले फोन तो यहां करें ट्राई
अगर आप पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 100 पर कॉल कर रहे हैं और वह व्यस्त मिले तो आप 0172-2749194, 2746444 पर भी फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
101 पर न मिले फोन तो यहां करें ट्राई
अगर फायर विभाग का इमरजेंसी नंबर 101 व्यस्त मिले तो आप 0172-2703236, 2703507 और 2702333 पर भी फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।