ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट चंडीगढ़ में वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अफसर पर चंडीगढ़ में जगा जगा मेले लगे और चंडीगढ़ के लोगो ने वाल्मीकि जयंती पर जमकर लुफ्त उठाया चंडीगढ़ सेक्टर 24 के वाल्मीकि मन्दिर में आज हजारो की संख्या में वाल्मीकि धर्म से जुड़े लोगो ने चंडीगढ़ के सेक्टर 24 मन्दिर में एक साथ माथा टेका |
मन्दिर के महंत नविन सिर्धि ने बताया की यह भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा इसी ही स्थान पर 30 मार्च 1969 में जमीन से प्रकट हुई थी इस प्रतिमा की जांच विषगियो द्वारा करवीगयी तो
उहो ने इस बात की पुष्टी की यह प्रतिमा तकरीबन 15 साल पुराणी है |
हम ने इस वाल्मीकि मन्दिर की स्थापना साल 1986 में की थी और उस वक्त से हमारे पूर्वजन इस मन्दिर की सेवा कर रहे है|