ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट शिमला, 10 सितम्बरः नावर क्षेत्र की टिक्कर पंचायत में 20.04 करोड़ रूपए विभिन्न विकास परियोजनाओं पर खर्च किए जाएंगें, यह जानकारी आज मुख्य संसदीय सचिव श्री रोहित ठाकुर ने टिक्कर पंचायत में 70 लाख की लागत से निर्मित दरोटी खड्ड पर बने पुल का उद्घाटन करने के उपरांत आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। इसके उपरांत श्री रोहित ठाकुर ने टिक्कर में 25 लाख की लागत से बनने वाले कनिष्ठ अभियंता, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य के आवास का शिलान्यास भी किया। उन्होंने बताया कि 5 करोड़ 26 लाख की लागत से 9 कि.मी. लम्बी नरायण-घरारला-मनडारली वाया थाना बरेशटु-शरौंथा सड़क को नाबार्ड में स्वीकृति के लिए मामला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित वर्ष में ही इसकी स्वीकृति प्राप्त हो जाएगीं। उन्होंने बताया कि 7 करोड़ की लागत से मैन्दली -टिक्क्र सड़क को स्तरोन्नत करने के लिए स्वीकृति प्राप्त कर निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन टिक्कर के नए भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ 33 लाख रूपए की स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि टिक्कर में पांच करोड़ 86 लाख की लागत से बनने वाले आई.टी.आई भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि टिक्कर पंचायत के लिए नई गैस एजंेैसी खोलने की स्वीकृत प्राप्त हो गई है।गैस एजेंसी के खुलने से इस पंचायत के उपभोक्ताओ को कुकिंग गैस की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि 37 लाख की लागत से बनने वाली कशैणी उठाउ पेयजल योजना को नाबार्ड से स्वीकृति के लिए मामला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 5 करोड़ 77 लाख की लागत से देवरीघाट उठाउ पेय जल योजना का प्राकलन तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विधायक प्राथमिकता के तहत बनने वाली इस योजना की स्वीकृति के लिए मामला नाबार्ड को भेजा जाना है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिस्टा, कांगेस मंडलाध्यक्ष रमेश चैहान,विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।