ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट बेअंत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस नेताओं और सरकार के मंत्रियों ने किए श्रद्धासुमन भेंट, सरकार की तरफ से पहली बार रखा गया श्रद्धांजलि समारोह, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने किया ऐलान बेअंत सिंह मेमोरियल का अधूरा काम होगा पूरा पंजाब सरकार की तरफ से पहली बार स्वर्गवासी मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की पुण्यतिथि पर सरकारी तौर पर श्रद्धांजलि समारोह रखा गया तो इस मौके पर कांग्रेस नेताओं और कैबिनेट के मंत्रियों ने बेअंत सिंह को श्रद्धा सुमन भेंट किए साथ ही इस मौके पर लंबे समय से बेअंत सिंह मेमोरियल अधूरा पड़ा काम पूरा करने को लेकर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने किया ऐलान. पंजाब के स्वर्गवासी मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह की पुण्यतिथि इस बार पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी तौर पर उन्हें श्रद्धा सुमन बहन किए गए जिसमें इस बार की तस्वीर देखा जाए तो बदली हुई नजर पड़ी जिसमें कांग्रेस नेता से लेकर मंत्री तक पुण्यतिथि पर बेअंत सिंह को श्रद्धा सुमन करने पहुंचे पर उन्हें याद करते हुए आतंकवाद के समय को भी याद किया जिसे बेअंत सिंह के सख्त फैसला और उनकी दूरंदेशी को देखते हुए उन्हें याद किया गया तो वही इस मौके पर बेअंत सिंह के परिवार से मौजूदा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और गुरकीरत सिंह शामिल हुए तो पंजाब सरकार के मंत्रियों में से ब्रह्म महिंद्रा वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल साधु सिंह धर्मसोत और तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा सहित अन्य विधायक शामिल हुए साथ ही उस समय बेअंत सिंह के साथ रहे मनजिंदर सिंह बिट्टा मुख्य रूप से पहुंचे बेअंत सिंह सिंह को जहां सविनय श्रद्धा सुमन बैठती है तो साथ ही मुद्दा उठा उनकी समाधि स्थल के पास बनने वाले बेअंत सिंह मेमोरियल को बनाए जाने का जिसका ऐलान बेशक हो चुका है लेकिन अभी तक ना तो उसे बनाया गया है और उसका काम अधर में लटका हुआ है क्योंकि यहां पर बनने वाले किसी भी मेमोरियल या समाधि स्थल पर होने वाले रखरखाव पर चंडीगढ़ और पंजाब दोनों मिलकर फैसला लेते हैं लेकिन इस मेमोरियल के अटके पड़े काम को राजनीतिक खींचतान में भी देखा गया कि बीती किसी भी सरकार ने इसे बनाने के लिए कदम नहीं उठाए जिसका जिक्र कांग्रेस मंत्रियों ने भी किया और मनप्रीत सिंह बादल ने ऐलान किया किस पर जल्दी ही काम होगा और एक हाई पावर कमेटी बनाकर इसका काम जल्दी शुरू किया जाएगा।
Bite मनप्रीत सिंह बादल
इस बार की बदलती तस्वीर में कांग्रेस की अपने ही मंत्रियों और नेताओं की गिनती ज्यादा थी हालांकि मुख्यमंत्री खुद नहीं पहुंचे लेकिन सरकार की तरफ से इस दिन को विशेष रूप से रखा गया उसमें देखा जा सकता है कि बेशक पूरे पंजाब के लोग बेअंत सिंह को आतंकवाद के समय से दूर कर अच्छे समय के लिए याद किया जाता है पर कांग्रेस की आपसी राजनीति भी साफ दिखाई देती है कि आखिर सरकार बदलते कहीं या सरकार की तरफ से किए गए समागम को देखते समय के साथ उनकी गिनती भी बढ़ गई।