सोलन 30 जुलाई: ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट घरेलू उपभोक्ताओं को उपदान दरों पर विद्युत आपूर्ति के लिए 450 करोड़ रुपये किए जा रहे व्यय ग्राम पंचायत दानोघाट, घनागुघाट, कोट, बाशा, पट्टाबरावरी, जाडली में विशेष प्रचार अभियान प्रदेश सरकार इस वर्ष घरेलू उपभोक्ताओं को उपदान दरों पर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए 450 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। यह जानकारी आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान में अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंचायत दानोघाट, घनागुघाट, सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोट, बाशा तथा कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी एवं जाडली में प्रदान की गई। शिवशक्ति कलामंच कुनिहार के कलाकारों ने अर्की विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश सरकार यह भी सुनिश्चित बना रही है कि लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलती रहे। प्रदेश में कम वोल्टेज की समस्या से निपटने के भी समुचित प्रबन्ध किए गए हैं। इस वर्ष ऊर्जा विभाग द्वारा 1178 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
अक्षिता कलामंच सोलन के कलाकारों ने सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोट तथा बाशा में लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार सभी को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल प्रदान करना सुनिश्चित बना रही है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश की सभी पेयजल योजनाओं में जल उपचार संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। इस वर्ष इस कार्य पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। प्रदेश में वर्ष 2016-17 में 166 अधूरी पेयजल आपूर्ति योजनाओं को पूरा करने के लिए 25 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किए गए। इससे 1277 बस्तियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हुआ। वर्ष 2017-18 में 160 जलापूर्ति योजनाओं को पूरा करने पर 100 करोड़ रुपये तथा 70 सिंचाई योजनाओं को पूरा करने पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। शिव कलचरल ग्र्रुप धामी के कलाकारों ने कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी, जाडली में जानकारी दी कि लोगों की सुविधा के लिए राजस्व विभाग के सभी कार्यों का पूर्ण डिजिटीकरण किया जा रहा है। मुसाबियों के डिजिटाईजेशन का कार्य सभी जिलों में आरम्भ कर दिया गया है। सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि राजस्व से संबंधित विभिन्न कार्य तथा विभिन्न प्रमाण पत्र लोक सेवा गारंटी अधिनियम की समय सीमा में लोगों को उपलब्ध करवाया जाएं। बीडीसी सदस्य डीडी कश्यप, ओम प्रकाश, हीरपाल, ग्राम पंचायत दानोघाट की प्रधान रामदेई, ग्राम पंचायत घनागुघाट के प्रधान धनीराम रघुवंशी, ग्राम पंचायत जाडली की प्रधान लीला ठाकुर, ग्राम पंचायत कोट की प्रधान सुनिता रोहाल, ग्राम पंचायत जाडली के उप प्रधान रोशन लाल, ग्राम पंचायत घनागुघाट के उप प्रधान रतन, ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी के उप प्रधान राजेश कौण्डल, ग्राम पंचायत दानोघाट के उप प्रधान राजेन्द्र, ग्राम पंचायत कोट के उप प्रधान सुरेन्द्र चैहान, वार्ड सदस्य नरेश शर्मा, कपिल, कुसुम, पदमा शर्मा, सुजिता, सुमिता, प्रेमलता, सीताराम, रक्षाराम, कान्ता देवी, कमला भाटिया, कौशल्या, सोहन लाल, निर्मला, बिमला, नर्मदा, गोपाल दास, जितेन्द्र, संतराम, पंचायत सचिव यमन कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।