शिमला, 30 जुलाईः ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट नशा प्रत्येक अपराध को जन्म देता है।समाज में फैल रही नशे की प्रवृति से अपने बच्चों व परिवार को दूर रखने के लिए प्रत्येक नागरिक अपने दायित्व को निभाने में लापरवाही न बरते । विवाह व अन्य सामाजिक उत्सवों में नशीले पदार्थो का सेवन निषेध किया जाना चाहिए। यह बात आज अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अपर्णा शर्मा ने ग्राम पंचायत दुधालटी में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कही। श्रीमती शर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह केवल अपने बच्चों को ही नहीं अपितु सम्पर्क में आने वाले बच्चों को भी नशीले पदार्थो का सेवन करने से रोके। समाज में नशीले पदार्थो का अवैध व्यापार करने वालों कीे सूचना पुलिस को दे।
उन्होंने कहा कि कानून की दृष्टि में समाज का प्रत्येक व्यक्ति समान है। समाज में प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारो व कर्तव्यों का पूरा ज्ञान होना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति के साथ अन्याय या शोषण होता है तो वह अदालत की मदद ले सकता है। आपसी बातचीत द्वारा घरेलू व जमीन जायदाद के झगडे पंचायत स्तर पर ही निपटाने का प्रयास करना चाहिए। अधिवक्ता नीरजा शर्मा तथा भावना शर्मा ने मुफ्त कानूनी सहायता, लोक अदालत, मोटर वाहन अधिनियम, सूचना का अधिकार, घरेलू हिंसा के बारे में विस्तार से बताया। उप प्रधान श्री कंुदन लाल शर्मा ने विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बी.डी.सी.सदस्य नरेन्द्र ठाकुर तथा स्थानीय व निकटवर्ती पंचायतों के नागरिकों ने भाग लिया।