ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भले ही भारत को निराशा हाथ लगी हो मगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन परदर्शन से सभी का दिल जीत लिया ।पंजाब के मोगा की हरमनप्रीत कौर के वर्ल्ड कप में बेहतरीन परदर्शन को देखते हए पंजाब के मुख्यमंत्रीकेपटन अमरिंदर ने पाँच लाख रुपए की राशि नक़द देने का एलान किया ओर पंजाब पुलिस में DSP की नोकरी का ऑफ़र भी दिया है मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में शानदार प्रर्दशन करने वाली हरमनप्रीत कौर जैसे नौजवान खिलाडिय़ों को नौकरियां देने के लिए राज्य खेल नीति की समीक्षा करने का वायदा भी किया।केपटन ने कहाकीसरकार की तरफ से उभरते खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियां मुहैया करवाने के लिए खेल नीति में बदलाव करने के लिए कदम उठाए जाएंगे क्योंकि गत् बादल सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस खिलाडी और कप्तान को नौकरी देने से वंचित रखा था।
हरमनप्रीत कौर ने सेमी फ़ाइनल में। Australia के ख़िलाफ़ नाबाद171 रन की पारी खेल भारत को फ़ाइनल में प्रवेश करवाया था
