ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट
और एनआरआई दूल्हे शादी करके कुछ समय अपने दुल्हन के साथ बिता कर गायब हो जाते हैं और अपनी दुल्हन को हमेशा के लिए छोड़ कर उसकी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं । इन्हीं एन आर आई द्वारा पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक आयोग का गठन किया है जिसमें दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल भी एक सदस्य हैं । आज स्वाति पंजाब के दौरे पर आई और उन्होंने एन आर आई द्वारा पीड़ित महिलाओं की केस हिस्ट्री देखी। एनआरआई कमीशन तथा एमआरआई पुलिस स्टेशन का दौरा किया और पंजाब में एन आर आई द्वारा महिलाओं को प्रताड़ित करने के मामलों की जानकारी ली। इस जानकारी पर रिपोर्ट बनाकर यह आयोग विदेश मंत्रालय को सौंपेगा जो आगे इस पर कार्यवाही करेगा। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बताया कि एक बड़ा शर्मनाक कांसेप्ट हॉलिडे इन ब्राइड शुरू हो चुका है जिसमें एन आर आई दूल्हे शादी के कुछ समय बाद गायब हो जाते हैं और सरकार के पास रिपोर्ट होने के बावजूद उन्हें विदेश से वापस नहीं बुलाया जा सकता। इस स्थिति का पूरी तरह अवलोकन किया जा रहा है और दूसरे देशों के कानूनों की भी अच्छी तरह स्टडी की जा रही है। इन सारे कानूनों की अच्छी तरह जांच की जा रही है और हमारी रिपोर्ट के बाद इन कानूनों को नया प्रारूप दिया जाएगा जिससे एन आर आई ऐसी हरकतें भविष्य में ना कर सके ।

Bite स्वाति मालीवाल अध्यक्ष दिल्ली महिला आयोग
स्वाति मालीवाल ने कहा हमारा यह मानना है कि एन आर आई शादियों को लेकर एक सख्त कानून बनना चाहिए और सारी शादियां रजिस्टर्ड होनी चाहिए। स्वाति ने पंजाब एन आर आई आयोग तथा एन आर आई पुलिस स्टेशनॉ की तारीफ की और कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं।
Bite स्वाति मालीवाल अध्यक्ष दिल्ली महिला आयोग
विदेश मंत्रालय ने घमबीरता दिखाते हुए रिपोर्ट मांगी है इसमें बहुत से ऐसी लड़कियों को न्याय मिलने की उम्मीद बंधेगी जो लंबे समय से विदेश में बैठे उन लोगों से परेशान है जो कभी उनके अपने हुए लेकिन फिर धोखे का शिकार किया