ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट शिमला, 14 जुलाई गर्भवती महिलाएं आंगनवाडी में पंजीकरण सुनिश्चित करें-उपायुक्त गर्भवती महिलाए 70 दिनों के भीतर अपना पंजीकरण संबंधित आंगनवाडी केंद्रों में करवाना सुनिश्चित करें यह अपील आज उपायुक्त श्री रोहन चंद ठाकुर ने समकेतिक बाल विकास सेवा कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा समिति की त्रैमासिक प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। उन्होंने कहा कि जिला में 46440 बच्चों को पूरक पोषाहार तथा 9831 गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं 7607 किशोरियों को एकिकृत बाल विकास सेवाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी विकास खण्डों में 11 विकास परियोजनाओं द्वारा 2154 आगनवाडी केन्द्रो के सहयोग से यह सेवाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति न करने वाले अधिकारियों को इसे जल्द पूर्ण करने के आदेश दिए।
उन्होंने बताया कि शाला पूर्व शिक्षा कार्यक्रम में 32563 पात्र बच्चों मे से 13766 बच्चों को प्रतिमाह लाभान्वित किया जा रहा है। जिला मे पांच साल तक के 52019 बच्चों को आधार पंजीकरण के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया।किशोरी शक्ति योजना के तहत 43549 किशोरियों को पंजीकृत कर विभिन्न प्रकार का व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
उन्हांेने आंगनवाडी स्तर पर शिशु लिंग अनुपात में सुधार के लिए अधिकरियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में विभाग द्वारा शिविरों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाए।
उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न अन्य योजनाओं के तहत बेटी है अनमोल, मुस्कान कार्यक्रम, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना व किशोरी शक्ति योजना तथा अन्य येाजनाओं में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। ताकि पात्र लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तुरन्त मिल सके। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त श्री राकेश कुमार प्रजापति के अतिरिक्त विभागीय व संबद्ध विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।