ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट चंडीगढ़ः पंजाब से आये एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने पंजाब और हरियाणा कोर्ट के बाहर सुसाइड की कोशिश की। व्यक्ति की पहचान सुरिंदर कुमार धूरी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि सुरिंदर राइस मिल में हुए 60-70 करोड़ रुपए के घोटाले से संबंधित मामले में पंजाब से पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट के चीफ जस्टिस को एक मामले में शिकायत देने आया था। जानकारी के अनुसार सुरिंदर की अपनी राईस मिल थी जिसमें वहां काम करने वाले सतिश कुमार ने धोखा किया, जिस कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा। सुरिंदर ने कई बार धूरी पुलिस को इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई ना होने कारण गुस्साए सुरिंदर ने आज ख़ुद को कोर्ट परिसर में आग लगा ली। घायल अवस्था में उसे चंडीगढ़ के सैक्टर 16 के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पीड़ित का उपचार चल रहा है।