ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट 07-07-2017 शिमला मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण हेतु वार्ड सभा में विशेष बैठकों का आयोजन निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी-63 (शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र) श्री अजीत भारद्वाज ने आज यहां स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित बैठक में बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के लिए 9, 23 जुलाई,2017 को इस विधानसभा क्षेत्र में वार्ड सभा में विशेष बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन बैठकों में मतदाता सूचियों का पढ़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां इन बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिनमें बूथ स्तर के अधिकारी, पदाभित अधिकारी तथा बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने मतदाताओं से इन बैठकों में उपस्थित रहने की अपील की ताकि दावे व आक्षेप तथा नए मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज करवाने में सुविधा हो सके। उन्होंने बताया कि इन बैठकों की अध्यक्षता सम्बन्धित वार्डों के पार्षद करेगा जबकि नगर निगम का अधिकारी कार्यवाही का रिकार्ड करेगा।उन्होंने बताया कि 63-शिमला विधानासभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त 91 मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 10, 11 जुलाई को आईटीआई शिमला, 12, 13 जुलाई को राजकीय महाविद्यालय संजौली, 14,15 जुलाई को राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला, 17 व 18 जुलाई को राजीव गांधी डिग्री कालेज चौड़ा मैदान तथा 18 व 19 जुलाई को सेंड बीड्स कालेज नवबहार शिमला, 19 से 21 जुलाई तक समर हिल्स शिमला तथा 26 व 27 जुलाई,2017 को मैडिकल एवं नर्सिंग कालेज आईजीएमसी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
निर्वाचन कानूनगो श्री संजीव शर्मा द्वारा निर्वाचन आयोग के आवश्यक दिशा-निर्देशों के सम्बन्ध में भी बैठक में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बैठक का संचालन करते हुए इनक कार्यक्रमों की सफलता के लिए सभी से सक्रिय सहयोग की अपील की।