ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट 07-07-2017 चंडीगढ़
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने किया “वेंचर केपिटल फंड ” स्किम को लॉन्च ,अनुसूचित जाती का उधोग क्षेत्र में बढ़त के लिए की गई स्किम लॉन्च, स्किम के तहत अनुसूचित जाती के लोग ले सकेंगे लोन ,मंत्री ने अनुसूचित जाती को आगे बढ़ाने के लिए भारत सर्कार की स्कीमों का किया बखान
केंद्र सर्कार द्वारा अनुसूचित जाती के लोगों को आगे बढ़ाने और उधोगिक क्षेत्र में अहम जगह बनाने के लिए विशेष स्किम को लॉन्च किया तो साथ ही स्किम से जुडी जानकारी देने वाली बुक और वेबसाइट लॉन्च करते हुए भारत सर्कार की स्कीमों का बखान किया व् भविष्य में विशेष स्कीमों के तहत दलितों को लाभ देने के लिए वचनबद्धता करते कहा की देश को बढ़ाने के लिए दलित को ऊपर उठाना होगा.
अनुसूचित जाती को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकर की तरफ से स्कीमों में एक और नाम जोड़ा गया है जिसमे अनुसूचित जाती के लिए उधोगिक क्षेत्र में अहम जगह बन पाए इसमें केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने चंडीगढ़ में “वेंचर केपिटल फंड” के नाम से स्किम लॉन्च की जिससे दलित वर्ग से जुड़े लोग उधोग शुरू करते हैं तो उन्हें कम दर पर लोन देने की सुविधा दी जा रही है जिसमे व्यपार का खर्च और उसकी कॉस्ट को देखते सुनिश्चित किया जाता है की आखिर लाभभात्र को कितना लोन दिया जायेगा ,जिसमे मंत्री का साफ़ कहना था की भारत सर्कार की तरफ से दी जा रही इस सुविधा व् स्किम का मकसद दलित वर्ग को ऊपर उठाना है जसिमे भारत के प्रत्येक बैंक को इससे जोड़ा गया और हर बैंक किन्ही दो अनुसूचित जाती से जुड़े लोगों में एक महिला और एक पुरष को विशेष लाभ देगा .
Bite: थावरचंद गहलोत (केंद्रीय मंत्री)
समागम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री के साथ पंजाब हरियाणा व् हिमाचल के मंत्री भी शामिल हुए जो अनुसूचित जाती विभाग के साथ काम करते हुए दलितों के लिए काम कर रहे हैं वहीँ मंत्री ने कहा की जिस तरह से पहले भी दलितों के लिए विशेष काम किया गया है उसमे दलितों को समाजिक दर्जा बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.
Bite: थावरचंद गहलोत
केंद्रीय मंत्री की तरफ से जारी योजना का राज्यों के मंत्रिओं ने भी सराहना की तो दलित वर्ग को दिए जाने वाले इस पैकेज में उधोग क्षेत्र में अहम जगह बनाने में सहयोग मिलेगा.