ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट
विभिन्न विकास खंडों में सरकार की प्रगतिशील योजनाओं का प्रचार अभियान शिमला, 5 जुलाईः सरकार की प्रगतिशील योजनाओं के प्रचार के लिए 5 जुलाई से 7 जुलाई तक शिमला जिला के विभिन्न विकास खंडों में फोक मीडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला लोक सम्पर्क विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वन्दना कला रंगमंच, शगीन शिमला के कलाकारों ने आज ननखड़ी खंड में लोक गीत एवं लघु नाटकों की प्रस्तुति दी। सतत विकास पर समूहगान ‘ आओ लोगो आज हमें यह सुनना और सुनाना है, सतत विकास है लक्ष्य हमारा सबको यह समझाना है’ गीत के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी। जयदेव कुर्गन सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच सुन्नी के कलाकारों ने मशोबरा खंड के जनोग व पनेश में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्वर साधना कलामंच मशोबरा के कलाकारो ने चैपाल के मडावग तथा चम्बी में नुक्कड़ नाटक तथा गीतों की प्रस्तुति द्वारा उपस्थित लोगों को जागरूक किया। इन कलाकारो ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति द्वारा स्वच्छता का मानव जीवन के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव तथा पर्यावरण के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मडावग के उप प्रधान प्रताप भिमटा, सम्बन्धित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा गा्रम वासी उपस्थित थे।