ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट 05 -07-2017
पंजाब भवन में पंजाब कैबिनेट की एक अहम बैठक हुई जिसे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में संपन्न किया गया कैबिनेट मीटिंग के बाद पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पत्रकारों को कैबिनेट में लिए गए कुछ फैसलों के बारे में बताया। सबसे पहले नई ट्रांसपोर्ट पॉलिसी को मंजूरी दी गई और अब इस ट्रांसपोर्ट पॉलिसी को हाईकोर्ट में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा क्योंकि पिछली ट्रांसपोर्ट पॉलिसी पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए इसमें कुछ बदलाव के आदेश दिए थे इसके अलावा केवल माफिया को खत्म करने के लिए भी कैबिनेट में फैसला लिया गया है और इसके लिए पंजाब के ए जी को आदेश दिए गए हैं कि इस केवल माफिया की पूरी रिपोर्ट लेकर सरकार को सौंपी जाए ताकि अगली कार्यवाही सुनिश्चित की जाए यह बात तो तय है कि केवल बिजनेस में एकाधिकार नहीं रहने दिया जाएगा। रोड सेफ्टी को लेकर भी कैबिनेट में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं जिनमें पंजाब में रोड चालान के द्वारा एकत्रित की गई राशि का 50% हिस्सा एक्सीडेंट में पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के लिए तथा सड़कों पर सीसीटीवी सहित अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर लगाने में खर्च करने को मंजूरी मिली है। बिना परमिट के पिछले कई सालों से चल रही बसों को बंद किया जाएगा और हाईकोर्ट से इजाजत लेकर नए परमिट जारी करने के आदेश दिए जाएंगे जब तक यह आदेश जारी नहीं हो जाते पिछले परमिट वाली बसें परमिट की वैधता समाप्त होने तक चलती रहेंगी।
वाइट मनप्रीत बादल