ऑय 1 न्यूज़ ब्यूरो रिपोट 04-07-2017 पंजाब सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरकार के 100 दिन का लेखा जोखा बताया कि उनकी सरकार ने इन 100 दिनों में क्या किया। हालांकि अपने वह इन 100 दिनों में करने वाले कार्यों का भी ब्योरा पहले ही देते नजर आए कैप्टन सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं. जिसका लेखा जोखा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारवार्ता कर मीडिया के समक्ष रखा। इन 100 दिन के भीतर सरकार ने क्या किया इस पर बोलते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सरकार ने वीआईपी कल्चर खत्म किया, ट्रक यूनियन का सिस्टम खत्म किया, माइनिंग माफिया को खत्म किया, डीटीओ की पावर खत्म की, नई ट्रांसपोर्ट पाॅलिसी लाने की बात कही, भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नए लोकपाल की बात की, उन्होने कहा कि इस लोकपाल के अंडर मुख्यमंत्री भी होगा, अबोहर में 250 एकड़ में हार्टिकल्चर यूनिवर्सिटी, चमकौर साहिब में स्किल यूनिवर्सिटी, अगस्त माह में अपने घर घर नौकरी के वायदे के तहत मोहाली स्थित खूनी माजरे में जाॅब फेयर लगाने की बात कही, पंचायतों को कुछ कानूनी अधिकार देने की बात कही ताकि छोटे मोटे मामले हाईकोर्ट में न जाएं, स्कूलों और काॅलेजों की कार्यप्रणाली की निगरानी के लिए एक रेगुलेटरी अथारिटी बनाने की बात कही, लुधियाना में 400 करोड़ रूपये की लागत से हाईटेक साईकल वैली बनाने की बात कही, प्राईमरी स्कूलों में बैंच डैस्क के साथ साथ अन्य सुविधाएं पहुंचाने पर बात की, पंजाब से सारी गैंग को खत्म किए जाने की बात कही, ग्राउंड वाटर मैनेजमेंट के लिए नया विभाग बनाने की बात कही।
बाईट – कैप्टन अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री, पंजाब सरकार
लेकिन आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इनमें से कई कार्य जो अभी हुए भी नहीं है या अभी पूरे होने वाले हैं, को भी उन्हें भी अपने 100 दिन के कार्यकाल में दिखा दिया।