चंडीगढ़ अमित सेठी 24 मार्च 2017 आप पार्टी उठाएगी विधान सभा सेशन के चलते चार मुख्य मुद्दे,पहले सेशन में ही हंगामे के आसार,आप नहीं है खुश सीट नहीं मिली सही जगह पर,आवारा पशु,निजी स्कूलों दुआरा जायद फीस,अवैद माइनिंग,सर्कार दुआरा बनाये गए ओएसडी की संख्या पर सवाल और उन्हें मंत्रियों का दर्ज देने को देगी आप चुनोती पंजाब में बनी कांग्रेस सर्कार का पहला विधान सभा सेशन है तो मुख्य रूप में विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए आप पार्टी ने बी पूरी तयारी कर ली है और मुद्दों को उठाने का एलान करने पर साफ़ है की हंगामा पहले सेशन से ही शुरू होगा.पंजाब में सर्कार बनने के बाद पहला विधान सभा का स्तर पहला है लेकिन विपक्ष में बैठी आप पार्टी के मुद्दों को लेकर नहीं लगता की स्तर हंगामे के बिना मुदों और शांति से गुजरने वाला है जिसमे आप पार्टी ने अपने विधायक दल की मीटिंग कर मुख्य रूप से चार मुद्दों को उठाने के लये चयनित किया गया है जिसमे आप पार्टी का दावा है की सभी मुख्य मुद्दे उठाने के लिए अगले सेशन का इंतजार नहीं किया जा सकता हालाँकि विपक्ष के नेता एच एस फुल्का ने ये भी कहा की अगर सर्कार अपने वायदे पुरे करती है और राज्य की भलाई के लिए काम करेगी तो उसमे आप पार्टी उनका साथ देगी.
Bite:एच एस फुल्का (नेता विपक्ष )
आप पार्टी जिन मुद्दों को उठाने जा रही है उसमे मुख्य रूप में स्कूलों में हो रही एडमिशन में बढ़ती फीस का मुद्दा है तो वहीँ पंजाब में चल रही अवैद माइनिंग का होना और उसमे गुंडा पर्ची का चलन बंद करना है तो साथ ही लम्बे समय से चली आ रही आवारा पशुओं की परेशानी होगी और सर्कार को सीधा घेरने के लिए आप पार्टी सर्कार दुआरा चयनित किये गए ओएसडी पर सवाल उठाएगी की आखिर उन्हें राज्य मंत्रियों का दर्ज कियूं दिया गया.
वहीँ इस बीच आप पार्टी को विधान सभा में दी गई सीट को लेकर भी सवाल उठा रही है जिसमे स्पीकर के सामने अपना पक्ष रखती आ इसमें विरोध दर्ज करवाएगी जिसमे आप को अपनी गठबंधित पार्टी लोक इंसाफ पार्टी को इकठ्ठा सीट नहीं देने और आगे लाइन में सीट नहीं देने पर एतराज़ जताया है. सर्कार अपने पहल स्तर में जहाँ पंजाब में होने वाले कार्यों को विधान सभा पेश करेगी तो वहीँ भविष्य की चुंबनोतियों को देखे तो विपक्ष में बैठी आप पार्टी इसे मुदा बनाएगी तो सर्कार घेरने के लिए आप पार्टी ने विधायकों साथ मीटिंग कर पूरा प्लान तयार किया है.