चंडीगढ़ अमित सेठी 24 मार्च 2017 किसानों के क़र्ज़ माफ़ और नोक्रियां देने का करेंगे इंतजार सर्कार की कार्यकारी पर रहेगी वेणी नजर,पूर्व सर्कार के करवाये जा रहे कार्य नहीं होने चाहिए बंद,बजट सत्र में करें फंडों को संयोजक ढंगों से इस्तेमक्ल,आप ने की थी पंजाब की छवि खराब करने की कोशिश,लाल बत्ती हटने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क सिर्फ ड्रामेबाजी:दलजीत चीमा पंजाब में सर्कार बनने पर कांग्रेस को अकालीदल बधाई दे रहा है तो वहिं सर्कार के कार्यो पर नजर रखते हुए पूर्व मंत्री सर्कार के फैसलों पर जहाँ सवाल खड़े कर रहे है तो वहिं टंच कसते हुए अपने वायदे पुरे करने की नसीहत दे रहे हैं ताकि जनता के साथ किये वायदे पुरे हो सके। पंजाब में सर्कार बनाते ही कांग्रेस ने कई अहम फैसले लिये तो वहिं चुनाव के समय किये वायदों पर विपक्ष दल नजर टिकाये हुए हैं कि कांग्रेस अपने वायदे पुरे और जिन मुद्दों को लेकर पूर्व अकालीदल की सर्कार को घेरते हुए जनता स्व वोट बैंक जुटाया उन्हें सर्कार पूरा भी करे जिसमे अकालीदल के सीनियर नेता व् पूर्व मंत्री दलजीत चीमा ने कहा कि सिर्फ लाल बत्ती को हटाने से पंजाब को कोई फायदा नहीं होने वाला जबकि महंगी गाडियो का खर्च तो उतना ही रहने वाला सिर्फ 500 रु की बत्ती हटाने से जनता को फायदा नहीं होगा जोकि सविधान के नियमो के अनुसार सही है।
Bite दलजीत चीमा
चीमा ने कहा कि सर्कार किसानों से क़र्ज़ माफ़ी का वायदा पूरा करे जिसे चुनाव के समय किया था जिसमे अरुण जेटली के बयं को आधार बनाते चीमा ने कहा कि राज्य सरकार ये खुद कर सकती है लेकिन केंद्र इसमें कोई मदत नहीं करेगा दुसरीं तरफ बेरोजगारों को जिस तरह से आप और कांग्रेस ने नोक्रियां देंव का वायदा किया उसमे चीमा ने कहा कि सभी इंतजार में है जल्द इस पर काम शुरू करना चाहिए। सर्कार के फैसले पर सभी नेटक अपनी राय रख रहे हैं तो वहिं ये भी साफ़ है कि विपक्ष अब सर्कार को चुनावो के समय किये वायदों में घेरने की तैयारी में जुट चूका है और इंतजार में है कि जब कुछ समय बीते और सर्कार वायदे याद करवाने का सिलसिला जारी हो।