
अमित सेठी 20 मार्च 2017 हरियाणा रोङवेज वर्कर्स युनियन ने चण्डीगढ डिपो पर अपनी मॉगो को लेकर किया रोषप्रगट हरियाणा रोडवेज कर्मचारी ज्वाइन्ट एक्शन कमेटी के आह्वान पर सोमवार को प्रदेश के सभी रोडवेज डिपो पर विरोध प्रदर्शन किया गया। रोडवेज कर्मचारी नेता ने कहा कि आज का यह प्रदर्शन हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की वायदा खिलाफी और प्रस्तावित नई परमिट नीति के विरोध में प्रदेश के सभी रोडवेज डिपो पर आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले साल अगस्त में सरकार के साथ समझौता हुआ था लेकिन सरकार ने इस समझौते को लागू न करके वायदा खिलाफी की है। इस सरकार ने ढाई साल का समय पूरा कर लिया है। इतने समय में एक भी बस रोडवेज के बेडे में नहीं बढाई गई और न ही एक कर्मचारी की भर्ती की गई है। उन्होंने कहा कि जवाइन्ट एक्शन कमेटी इस सरकार की नई परमिट नीति का भी विरोध करेगी। यह नीति एक साजिश है। इसके तहत रोडवेज को समाप्त करने की योजना है। सरकार अपने वहेतों को परमिट देकर रोडवेज को बर्बाद करना चाहती है। हम एक भी परमिट जारी नहीं होने देंगे। शीघ्र ही ज्वाइन्ट एक्शन कमेटी की बैठक बुलाई जायेगी।