अमित सेठी सिटी ब्यूटीफुल में आज पहली बार दिखी पूर्वोत्तर राज्यों की झलक केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन्होंने बताया कि ‘डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट-2017’ का उद्देश्य पूर्वोत्तर को निवेश के एक संभावित गंतव्य के रूप में दर्शाना है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्र की समृद्ध परंपराओं और प्रथाओं पर रोशनी डालना भी इसका एक प्रमुख उद्देश्य है। इस दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए विकास के समस्त क्षेत्रों में समुचित तकनीकों के उपयोग पर भी प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महा आयोजन में सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा तथा मेघालय राज्यों प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर बोलते हुए पी.एयच.डी. चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की क्षेत्रीय निदेशक मधु पिल्ले ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान पहली बार उत्तर पूर्वी राज्यों में पूंजी निवेश के दृष्टिकोण से बायर्स सेलर्स मीट का आयोजन तथा बिजनेस नेटवर्किंग के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, बागवानी, हथकरघा एवं हस्तशिल्प, औषधीय, पर्यटन आदि क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (डॉनेर) के निदेशक रविंदर चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी गौतम चिंतो, जे.भट्टाचार्जी के अलावा पी.एच.डी. चैंबर ऑफ कामर्स की हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष ध्यान चंद समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।