अमित सेठी सोलन दिनांक 26.01.2017डाॅ. शांडिल ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले एवं परेड में भाग लेने वाले दलों को सम्मानित किया उन्होंने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर आंगनवाड़ी भोगपुर, नालागढ़ की निर्मल कौर, आंगनवाड़ी केन्द्र बेर गांव, सोलन की सुरेखा को सम्मानित किया।डाॅ. शांडिल में निर्वाचन विभाग की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने पर दून विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बलयाणा की पंचायत सचिव शीला भारद्वाज, सोलन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छावशा के मदन कुमार शास्त्री, कसौली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय पाठशाला जाबल जमरोट के लक्ष्मी नन्द शास्त्री, अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाती ब्राह्मणा के रविन्द्र कुमार तथा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सोबण माजरा की सोमा कुमारी को भी सम्मानित किया उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्वारग, जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार, आईटीआई सोलन, नेहरू युवा केन्द्र सोलन, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सोलन, डाईट सोलन तथा गीता आदर्श विद्यालय सोलन के छात्रों एवं कलाकारों को भी सम्मानित किया उन्होंने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि 11000-11000 रुपये प्रदान करने की घोषणा की। यह धनराशि उपायुक्त के माध्यम से स्कूली छात्रों को दी जाएगी डाॅ. शांडिल ने इससे पूर्व शहर के जवाहर पार्क स्थित राष्ट्रीय स्मारक पर झण्डा फहराया उपायुक्त सोलन राकेश कंवर, पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा, जिला कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष राहुल ठाकुर, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चैहान, प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव विनोद सुल्तानपुरी, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष पवन गुप्ता, पार्षद, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, कण्डाघाट कांग्रेस के अध्यक्ष अजय वर्मा, प्रदेश पर्यटन विकास निगम निदेशक मण्डल के सदस्य सुरेन्द्र सेठी, जिला कांगे्रस प्रवक्ता मुकेश शर्मा, भाषा, कला एवं संस्कृति अकादमी के मदन हिमाचली, कांग्रेस सोशल मीडिया के अजय कंवर सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।