शिमला 11 – 01-2017 पूजा वर्मा बूढ़े माँ बाप ने शिमला के DGP कार्यालय से लेकर गवर्नर हाउस तक इन्साफ के लिए किया कैंडल मार्च ,सूत्र की जानकारी के अनुसार 2014 में हिमाचल के मनाली में 18 जुलाई को मिला था मृतक का शव,करीब 30 महीने का वक्त बीत गया नहीं मिला बूढ़े माँ बाप को इन्साफ,सूत्रों की जानकारी के अनुसार 28 जुलाई 2014 को रेजिनदर मनाली काम के सिलसिले से पटियाला से गया था,1 जुलाई को हुआ था लापता ,8 को लिखी ddr,18 को मिला था शव,30 महीने तक पुलिस ने नहीं किया कोई मामला दर्ज,मृतक के भाई सुरिन्दर के मुताबिक dgp संजय कुमार ने उनके बूढ़े माँ बाप के साथ किया दुर्व्यवहार,उनको कहा कि ये क्या ड्रामा है इससे क्या इन्साफ मिलेगा