अमित सेठी चंडीगढ़ 13 जनवरी2017
13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है इस दिन परिवार के सभी लोग इकट्ठे होकर अग्नि पूजन कर के तिल मुफली रेवड़ी आदि को अग्नि में 3 फेरे लेकर परिवार के सभी लोग समग्री को डाल देते हैं और लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं कई लोग इस दिन गाने संगीत बजा कर नाचते गाते हैं और बाजार में आज के दिन दुकाने सजाई जाती हैं चंडीगढ़ के सेक्टर 27 की दुकाने सजी हुई है जहा मुफ्लि रेवड़ी गचक आदि थी वहां पर कुछ महिलाएं खरीददारी करने पहुंचे अर्चना जैन ने बताया की इस दिन घर के सभी सदसय इकट्ठे होकर इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं अर्चना जैन से नोट बंदी को लेकर सवाल भी पूछा गया । पर उनका कहना था की नोट बंदी का उनके और उनके परिवार पर कुछ खास असर नहीं पड़ा और हम लोग देश के प्रधानमंत्री द्वारा नोट बंदी के फैसले को स्वीकार करते हैं।और उनके साथ उनकी बहन अंकिता जैन ने भी थी मोदी सरकार द्वारा नोट बंदी के फैसले का स्वागत किया और कहा की इस का मेरे और मेरे परिवार के सभी लोगो पर इस का कोई खास असर नही पड़ा हम दिल से स्वागत कर ते है