ऑय 1 न्यूज़ पूजा वर्मा 30-12 -2016 कथित भरस्टाचार के आरोपो के बादपार्टी के कंविंनर पद से निष्कासित सूचा सिंह छोटेपुर ने आगमी चुनाव को लेकरअपनी कमरकस ली है । सूचा सिंह छोटेपुर की और से गठित अपना पंजाब पार्टीकेने आगमी पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी उम्मीदवारोकीतीसरी सूची जारी कर दी है।साथ ही खुद छोटेपुर गुरदासपुर सेचुनाव लड़ने जा रहे है। इसकी घोषणा उन्होंने आज चण्डीगढ़ में प्रेसकॉन्फ्रेंस के जरिये दीइस दौरन उन्होंने अपनी पार्टी की तीसरी लिस्टजारी की जिसमे 18 उम्मदिवारो में 2 महिला उमदिवार भीशामिलहैइससे पहले अपना पंजाब पार्टी की तरफ से 30 उमीदवारों के नामोकी सूचि पहली ही जारी की जा चुकी है गौरतलब है कि इसी साल सितंबर माह में आम आदमी पार्टी केपंजाब के कन्वीनर सूचा सिंह छोटेपुर को भृस्थाचार के आरोप केतलेकन्वीनर पद से हटा दिया गया था।जिसके बाद छोटेपुर ने आप पार्टी छोड़ कर अपना पंजाब पार्टी बनाई। और उनकेऊपर लगाये गए आरोप को निराधार बताया वन्ही छोरेपुर पर वालिंटियर से पैसे लेने के जो आरोप सीडी के माध्य्मसे आप नेताओ ने लगाए थे उस सीडी को छोटेपुर की मांग के बाद भीअभी तक सार्वजनिक नही किया गयाहै।