अमित सेठी 27-12-2016 अक्सर विवादों में रहने वाले आम आदमी पार्टी के mp भगवंत मान का एक वीडियो वायरल हुआ है जिस में वह खाना खाते हुए दिख रहे हैं पर वह नशे की हालत में दिख रहे हैं इस को लेकर आज जब भगवंत मान से इस बारे में पूछा गया तो वह कैमरे से बचते दिखे और अकाली सरकार के ऊपर आरोप लगाए की वह खाना खाते हुए भी किसी की फोटो और वीडियो भी करवा देते हैं और यह वीडियो सात आठ साल पूरा नहीं है मंगलवार को दिल्ली के cm अरविंद केजरीवाल ने 2017 पंजाब इलेक्शन को लेकर एक बैठक बुलाई जिसमें पंजाब लक्षण की रणनीति के बारे में चर्चा की गई जिस में भगवान मान भी पहुंचे जब इस वीडियो कांड के बारे में भगवान मान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह वीडियो करीब 7 साल पुराना है और अकाली सरकार मेरे द्वारा किए गए काम देखने और यह मेरी निजी जिंदगी है