अमित सेठी कांग्रेस की एक और विकेट,गिरी सीबिया अकाली दल में शामिल
संगरुरः कांग्रेसी नेता सुरिंदर पाल् सिंह सीबिया आज अकाली दल में शामिल हो गए। उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल अाज वहां प्रैस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे जिस दौरान सीबिया अकाली दल में शामिल हो गए। सुखबीर बादल ने पार्टी में अाने पर उनका स्वागत किया अौर कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन को मजबूती मिलेगी।गौरतलब है कि सुरिंदरपाल सिंह सीबिया ने गत दिवस कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। चुनावी जंग में सीबिया जोकि कांग्रेस से शुरू से जुड़े़ हुए थे अब कांग्रेस को अलविदा कह गए। सीबिया इस बार संगरूर सीट से अपनी टिकट की दावेदारी रख रहे थे लेकिन कांग्रेस द्वारा पूर्व मेंबर पार्लियामेंट विजयइंदर सिंगला को टिकट दे दी जिसे लेकर सीबिया के समर्थकों ने रोष जताना शुरू किया जिसका नतीजा ये हुअा कि सीबिया पार्टी छोड़ अकाली दल में शामिल हो गए। यहीं नहीं सीबिया के साथ करीब 15 -16 कांग्रेस वर्करों ने अपने पद से इस्तीफा दिया और कहा कि सुरिंदरपाल ने कांग्रेस में ईमानदारी से काम किया लेकिन कांग्रेस का रवैया उनके लिए हमेशा खराब ही रहा।