अमित सेठी 23-11-2016 विवेकानंद फाउंडेशन की नेशनल फ्रीडम पार्टी अब भारतीय राष्टी वादी पार्टी के रूप मे चुनाव लड़ेगी
नेशनल फ्रीडम पार्टी अब भारतीय राष्टी वादी पार्टी के रूप में जानी जाएगी आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस के दोरान घोषना की कि नेशनल फ्रीडम का समावेस अब पूरी तरह भारतीय राष्टी वादी पार्टी के रूप मे हो गया है और अपनी सहयोगी पार्टियो के साथ पंजाब विधानसभा मे अपने उम्मीदवारों को उतारेगी और जिसकी पहली लिस्ट आज जारी की जा रही है साथ ही जल्दी दूसरी लिस्ट ही जारी की जाएगी विवेकानंद फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी अमलान बिस्वास ने बताया की उनकी व् सहयोगी पार्टियो के सभी उम्मीदवार बेदाग छवि के होंगे ,पार्टी का मुख्य उद्देश्य पंजाब की विरासत को बचाना , राज्य मे किसानो के मुलभुत अधिकारों को दिलाना , एस.वाई .एल के मुद्दे पर पंजाब साथ हैविवेकानंद फाउंडेशन, जिसका विचारधारा पूरी तरह से स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों से प्रभावित है और उनके नक्शेकदम एवं सिद्धांतों का पालन करती हैं और भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी (बीआरपी) एक पंजीकृत राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी की घोषणा करने, फाउंडेशन के नए राजनीतिक संगठन के रूप में फैसला किया गया है अब बीआरपी के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे जिसमे कुछ सहयोगी पार्टी भी साथ होंगी