शराब के ठेकेदार कमल बजाज ने एक्साइज विभाग के कर्मचारियों पर लगाए इल्जाम पंजाबी होने के कारण चंडीगढ़ से हरियाणवी द्वारा खदेड़ने की कोशिश
अमित सेठी 17 – 11 -2016 चंडीगढ़ और पंजाब के नामवर ठेकेदार कमल बजाज जिसकी कंपनी वर्ल्ड वेंचर प्राइवेट लिमिटेड के कई ठेके जिसमें सेक्टर 9 सेक्टर 26 सेक्टर 40 सेक्टर 43 और सेक्टर 46 के सभी ठेकों को सील कर दिया गया है कमल बजाज ने बताया कि नोट बंदी के चलते उन्होंने अपनी एक्साइज ड्यूटी की बनती रकम 3 करोड़ के करीब जमा करवा दी है लेकिन इसके बावजूद भी बिना किसी नोटिस के उनके सभी ठेके बंद कर दिए गए हैं उन्होंने बताया कि यह कि मेरे द्वारा एक्साइज डिपार्टमेंट के खिलाफ मेरे दुआरा हाईकोर्ट में की गई शिकायत की एवज में मुझे नाजायज तंग वह परेशान करने के लिए की गई कार्रवाई है उन्होंने बताया कि इस दौरान हर रोज का मुझे तकरीबन 10 से 12 लाख रुपए का घाटा होगा और जिसकी भरपाई में एक्सिज डीपार्टमेंट के उन अफसरों से करेंगे जिन्होंने जानबूझकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है उन्होंने बताया कि हमने सरकार के खजाने में लाखों रुपए का नहीं बल्कि करोड़ों रुपए का राजस्व दिया है इसके बावजूद भी हमें चंडीगढ़ से पंजाबी होने के कारण डिपार्टमेंट में लगे हरियाणवी अफसरों द्वारा भगाने की कोशिश की जा रही है उन्होंने बताया कि एक्साइज डीपार्टमेंट द्वारा सील करने की कवायद रात को 9:00 बजे के बाद हमारे स्कूटी गार्ड को नोटिस पकड़ा कर अंजाम दी गई है जबकि मेरे द्वारा पूरी की पूरी रकम सुबह ही ट्रेजेटी और बैंकों में जमा करवा दी गई थी जबकि सबको पता है कि नोट बंदी के चलते पैसों का इंतजाम करना कितना मुश्किल हो रहा है उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन और सरकार से अपील की है कि हमारे जैसे ठेकेदारों को नाजायज तंग परेशान करने वाले अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और हमारे ठेके जो भी बिना बजह बंद किए गए हैं फिर से खोले जाए