अमित सेठी 15-11-2016 कांग्रेस गर्माएगी SYL पर राजनीतिक महौल, बड़ी बैठक में होगा चिंतन एसवाईएल को लेकर गर्माए राजनीतिक माहौल पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को समर्थक कांग्रेस विधायकों के साथ मंत्रणा करेंगे। उन्होंने यहां सेक्टर-3 स्थित अपने सरकारी आवास में पार्टी के सांसदों-पूर्व सांसदों, विधायकों-पूर्व विधायकों व पूर्व जिला कांग्रेस प्रधानों की बैठक बुलाई है। इसमें वे एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू कराने के लिए अपनी रणनीति तैयार करेंगे। बैठक में कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी के शामिल होने पर संशय है, चूंकि उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के खेमे से जुड़ा माना जाता है। तंवर ने सोमवार को गुड़गांव में इसी मुद्दे पर राज्य कार्यकारिणी की बैठक की है। जिसके जवाब में हुड्डा मंगलवार को पार्टी में अपनी पकड़ का प्रदर्शन भी करेंगे। इक्का-दुक्का विधायकों को छोड़कर बाकि सभी विधायकों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। हुड्डा सबके साथ विचार-विमर्श के बाद एसवाईएल निर्माण जल्दी शुरू न होने पर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं, साथ ही राष्ट्रपति से मिलने का भी निर्णय लिया जा सकता है। बैठक के बाद दोपहर चार बजे वह मीडिया को बैठक में लिए गए निर्णयों से अवगत कराएंगे।