चंडीगढ़ आई 1 न्यूज़ मनीमाजरा में अंडर पास की शुरुआत से होगी ट्रेफिक जाम की समस्य का हल,लम्बे समय से थी जनता की मांग सितम्बर 2017 में होगा प्रोजेक्ट पूरा,दस फिर होगा ऊँचा और 36 फिट छोड़ा ,सांसद ने पूर्व सांसद पवन बंसल पर कस टंच तप वन बंसल ने भी टंच में दिया जवाब,प्रोजेक्ट पर राजनीती व् श्रेय लेने की होड़ शुरू चंडीगढ़ के मनीमाजरा में ट्रेफिक की समस्य को हल करने के लिए युति प्रशासन दुआरा अंडर पास की मंजूरी दे दी है व् इस पर पार्षद चुनाव के बाद काम शुरू होगा वहीँ सांसद किरण खैर ने जहाँ इसका श्रेय लेते हुए पूर्व सांसद पर टंच कस तो पूर्व सांसद पवन बंसल ने भी टंच में जवाब दिया.
मनीमाजरा में ट्रेफिक की समस्य को लेकर बड़े लम्बे समय से लोगों की मांग थी के रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज या अंदर ब्रिज बनाने की मांग चल रही थी हालाँकि अंदर पास को लेकर कुछ तकनिकी समस्य थी जिसके चलते आज तक इस पर काम शुरू नहीं हो सका व् प्रोजेक्ट की रुपरेखा पूरी नहीं हो सकी.किरण खैर ने जानकारी देते बताया की अंडर पास चार करोड़ की लागत से जायद से बनाया जायेगा व् इसकी ऊंचाई दस फिट और चौड़ाई 36 फिट राखी जाएगी और इस पर काम चंडीगढ़ के पार्षद चुनाव के बाद शुरू होगा जिसमे इसे पूरा करने के लिए सितम्बर 2017 का समय निर्धारित किया गया तो साथ ही अंडर पास का श्रेय लेते हुए सांसद किरण खैर ने पूर्व सांसद पवन बंसल पर टंच कस के वो चाहते तो ये पहले ही प्रोजेक्ट बन सकता था. Bite:किरण खैर (सांसद चंडीगढ़)
सांसद के टंच पर पवन बंसल ने भी टंच kaste हुए जवाब दिया के उनके समय में ब्रिज पर काम शुरू कर दिया गया था व् प्रपोजल बनते कई तरह की तकनिकी समस्य थी हालाँकि अब अंडर पास बन रहा है तो शहर के विकास के लिए अछि बात है लेकिन किरण खैर जिस तरह से हर काम का श्रेय अपने सर लेती है तो डर लगा है कहीं किसी दिन ये न कह दे के चंडीगढ़ उन्होंने बनवाया है.
Bite:पवन बंसल (सीनियर कांग्रेस नेता व् पूर्व सांसद )