अमित सेठी 27-09-2016
मंगलवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में दा ग्रेट खली पत्रकारों के साथ हुए रूबरू इस मौके पर हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज भी थे उपस्थित । दा ग्रेट खली ने गुडगांव और पानीपत में होने वाले कुश्ती मुकाबला के बारे में बताया और कुश्ती मुकाबले में विदेशों में रहनेवाले कुश्ती के खिलाड़ियों को गुडगांव और पानीपत में होने वाले मुकाबले के लिए निमंत्रण एवं चैलेंज दिया।
और दा ग्रेट खली ने हिमाचल सरकार को दी नसीहत और कहा कि जिस तरह से पंजाब और हरियाणा सरकार कुश्ती मुकाबले को अपना सहयोग दे रही है उस तरह से मुझे हिमाचल सरकार से कुश्ती मुकाबले के लिए कोई सहयोग नहीं मिला।
गुजारिश
पंजाब और हरियाणा के लोगों से दा ग्रेट खली ने की गुजारिश ज्यादा से ज्यादा संख्या में 8 अक्टूबर और 12 अक्टूबर को होने वाले कुश्ती मुकाबले को देखने आएं 8 अक्टूबर को कुश्ती मुकाबला गुडगांव में खेला जाएगा और 12 अक्टूबर को पानीपत में खेला जाएगा।