चंडीगढ़ अमित सेठी चंडीगढ़ का फाइव स्टार होटल पार्क प्लाजा सील, बड़ी वजह आई सामने । चंडीगढ़ के मशहूर फाइव स्टार होटल पार्क प्लाजा को पंजाब नेशनल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया और arc ने सील कर दिया है। इसके पीछे बड़ी वजह बताई जा रही है। सीलिंग के दौरान भारी संख्या में चंडीगढ़ पुलिस बल तथा बैंक के अधिकारी मौजूद थे। बैंक के अधिकारी सौरभ ने बताया कि पार्क प्लाजा पर बैंक का बकाया था, जिसका भुगतान न किए जाने के कारण इसे सील किया गया है। डीसी ने होटल प्रबंधन को तीन बैंकों का लोन सात दिन के भीतर चुकाने का नोटिस दिया है
दरअसल, होटल ने शहर के तीन बैंकों से करीब 130 करोड़ का लोन लिया था, जिसे होटिल चुका नहीं पाया। इसके चलते डीसी के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बैंक के अधिकारियों की मौजूदगी में होटल पर ताले जड़ दिए।
पर सारे दिन की जद्दोजहद के बाद ऑनरेबल पंजाब और हरयाणा हाइकोर्ट ने होटल मालिक को दी बड़ी रहत और बैंक को मूह की खानी पड़ी।