अमित सेठी ब्यूरो रिपोट चंडीगढ़ सेक्टर 25 की भास्कर कॉलोनी में दिनदिहाड़े एक 18 साल के छात्र का मर्डर मामला सामने आया है। . cctv में सामने आय है की 5 से 6 युवक आये और विकास के साथ मारपीट कर उसके पीठ पर चाकू गॉड फरार हो जाते है। . जानकारी के मुताबिक युवक भास्कर कॉलोनी सेक्टर 25 का रहने वाला है और परिजनों का आरोप है की पहले भी इन् युवको ने उनके बेटे के साथ लड़ाई की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी ,,, हालांकि चंडीगढ़ में इस तरह की वारदात थमने का नाम नही ले रही। . पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पेचान कर ली गयी हालांकि अभी तक आरोपी फरार है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। . पुलिस ने इस मामले में मर्डर का मामला दर्ज किया है
बाइट परिजन