मुकेश अग्निहोत्री ने बद्दी में 3.54 करोड़ रुपये की योजनाओं की रखी आधारशिला उद्योग, श्रम एवं रोज़गार तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज सोलन ज़िले के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी में 3 करोड़ 54 लाख रुपये की परियोजनआों के शिलान्यास किए।उन्होंने बद्दी में एकल खिड़की स्वीकृति प्राधिकरण के कर्मचारियों की आवासीय काॅलोनी की आधारशिला रखी। इसके निर्माण पर 1 करोड़ 06 लाख रुपये व्यय होंगे। उन्होंने बद्दी के भटोलीकंला में टैक्नालाॅजी डिवेल्पमेंट पार्क के लिए सम्पर्क मार्ग की आधारशिला रखी। इसके निर्माण पर 2 करोड़ 25 लाख रुपये व्यय होंगे। उन्होंने लोधी माजरा में आदर्श औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेश द्वार का शिलान्यास भी किया। इसके निर्माण पर 23 लाख रुपये व्यय होंगे। उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में आधुनिक अधोसंरचना उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में पूरा बजट मुहैया करवाकर विकास की ठोस नीव रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिकीकरण के माध्यम से स्वावलम्बन की दिशा में आगे बढ़ रही है।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल में अभी तक 12 हजार 571 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है तथा 247 औद्योगिक इकाईयों की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन इकाईयों में 24760 युवाओं को रोजगार मिला है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न माध्यमों से युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कर रही है। अभी तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित रोजगार मेलों में 27 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि अपने उद्योगों को लगभग 70 प्रतिशत हिमाचलवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाए।इस अवसर पर दून के विधायक राम कुमार चैधरी, ज़िला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चैहान, नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष मदन चैधरी, पार्षदगण, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित जैन, उपमण्डलाधिकारी हरिकेश मीणा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।