आई 1 न्यूज़ फिरोजपुर सेंट्रल जेल मैं कत्ल की सजा भुगत रहे कमल कोछर ने मंगलवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में सीबीआई जांच की मांग की।कमल कोछर के अनुसार पुलिस ने उसे झूठे कत्ल के केस में फसाया गया है। पत्रकारों के साथ कमल कोछर ने गम सांझा किया आप बिती बयान की।कमल कोछर ने आपबीती सुनाते हुए कहां की जिस कत्ल के मामले में उनको उम्र कैद की सजा सुनाई गई है उस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है । कमल कोछर के अनुसार कोर्ट फाइल में उनकी बेगुनाही के सारे सबूत मजूद है कमल कोछर ने एक प्राइवेट डिटेक्टिव से अपने पूरे केस की जांच करवाई थी जांच के दौरान कमल कोछर के बेगुनाही के सारे सबूत मिले थे और वह सारे सबूत ऑनरेबल कोट को दिया थे।कमल कोछर ने कहा की सारे सबूत उनकी फेवर में होने के बावजूद भी कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया और उम्र कैद की सजा सुना दी गई और साथ में मेरा साल दिनेश सोही को भी सजा सुना दी गई । कमल कोछर गिड़गिड़ाते हुए कहा कि इस केस की जांच सीबीआई द्वारा करवाई जाए या मुझे इच्छा मृत्यु की परमिशन दी जाए
बाईट : कमल कोछर