अमित सेठी चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में एससीओ नंबर 4 में चल रहे एक फिटनेस सेंटर में घुसकर कुछ अज्ञात लोगों ने जिम ट्रेनर पर गोलियां चलाई। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह 9:30 बजे की है। जब जिम ट्रेनर अखिल पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी और फरार हो गए। चंडीगढ़ में दिनदिहाड़े बदमाशों ने एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे 24 साल के अखिल को गोलियां दाग फरार हो गए। . वारदात के तुरंत बाद जिम में मौजूद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस घायल को पीजीआई लेकर गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 3 फायर किए थे। इनमें से दो घायल अखिल के पेट में लगे और एक हवा में निकल गए। अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि इन फायर करने वाले दो लोगों में एक नयागांव का रहने वाला है और दूसरा खरर का निवासी है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गोली क्यों चलाई। पुलिस इसे पुरानी रंजिश मानकर जांच कर रही है। एसएसपी सुखचैन सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया की दोनों आरोपी अखिल को जान से मारने की शंका से ही आये थे और अचानक गोलिया दाग फरार हो गए। . हालंकि पुलिस ने इस मामले में टीम घटित कर छापमारी शुरू कर दी है
बाइट। सुखचैन सिंह गिल एसएसपी चंडीगढ़