चंडीगढ़ सैकटर 42 के बिजली विभाग के कार्यालय में देर रात एक तेजधार हथियार से की गई हत्या ।
इस पूरे मामले की जानकारी asp नवदीप ब्रॉड ने बताया की आज सुबह 06:00 बजे के करीब एक जानकारी मिली थी की चंडीगढ़ सैकटर 42 के बिजली विभाग के कार्यालय में किसी व्यक्ति को गले में तेज हत्यार से काट कर मार दिया गया है। पुलिस ने मौके पर जाकर जब अपनी तप्तीश की तो उसमे सामने आया की महिपाल नाम का व्यक्ति है जो बिजली विभाग के कार्यालय के बहुत तंदूर लगाता है ।
वीओ 2
जानकारी के अनुसार महिपाल के साथ पांच लोग और भी रहते थे कल करीब 10 बजे महिपाल की उसके नोकर विजय के साथ किसी बात को लेकर कहां सुनील होगी पर थोड़ी ही देर बाद इन दोनों में एक साथ बैठ कर शराब पी इस दौरान विजय ने तेजधार हथियार से महिपाल का गला काट दिया। और औ महिपाल का मोबाइल फोन लेकर रफूचक्कर हो गया । asp नवदीप बरार ने बताया की हमने महिपाल का फोन सर्विलेंस से लगाया हुआ है और उसकी लोकेशन दिल्ली के पास की आई है जल्द विजय हमारी गिरफ्त में होगा।
पर सबसे हरानी की बात यह है की बिजली विभाग के कार्यालय में महिपाल और उसके 5 साथी कैसे रहे थे जब इस पूरे मामले पर बिजली विभाग के sdo से पूछा गया तो वह अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाएं
वाइट नवदीप ब्रां