भास्कर चोंक पर संतकबीर स्कुल की बस चोंक पर चढ़ी संतकबीर स्कुल में पड़ने वाले नर्सरी और फ़ास्ट क्लास के बचो की छुटी करीब 1बजे के आस पास होती है । रोजाना की तरा आज भी 1 बजे के करीब हुई नर्सरी और फ़ास्ट के बचो की छुटी। जानकारी के अनुसार 16 लाइट प्वाइंट पर 1 इनोवा कार के साथ बस ड्राइवर सुरजीत की किसी बात को लेकर कहा सुनी होगी उस कहा सुनी को लेकर इनोवा में सवार ड्राइवर ने भासकर चोंक पर बस को साइड मारने की कोशिश की बस ड्राइवर ने अपनी बस को बचने के लिए साइड किया तो बस चोक पर चढ़ गई इस में करीब 5 बच्चे थे। सूत्रो की जानकारी के अनुसार की से भी बच्चों को किसी भी तरा का नुकसान नही हुआ ।
बाइट : बस ड्राइवर सुरजीत सिंह