कांग्रेस के पूर्व एमपी जगमीत बराड़ ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह ऐलान किया कि 21 मई को मोहाली के चप्पड़ चिड़ी में वह एक विशाल कांफ्रेंस करेंगे जो के किसी पार्टी के बैनर के नीचे ना होकर एक ही विचारों वाले व्यक्तियों का होगा। यह एक रिकॉर्ड भीड़ वाली कांफ्रेंस होगी। कांग्रेस पार्टी से निष्कासित होने के बाद बराड़ कोई पहला बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ कई पूर्व mla और कांग्रेस के कई बागी नेता मौजूद थे।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जगमीत बरार ने बार-बार इस बात से इनकार किया कि वह कोई पार्टी ज्वाइन करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी फैसला लिया जाएगा वह 21 मई की सभा के बाद ही लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी मैं जाने के अभी कोई संकेत नहीं है। जब ऐसा कुछ होगा तो वह मीडिया को जरूर बताएंगे। उन्होंने इस बात से भी इंकार किया कि मैं कोई अलग पार्टी बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना कि उनकी प्रशांत किशोर के साथ चार बार मुलाकात हुई है पर उसका विवरण देने से उन्होंने इनकार किया। उन्होंने यह भी ऐलान किया के वह रजवाड़ों और परिवारवाद को पंजाब से मिटा कर रहेंगे।
बाइट जगमीत बराड़