अमित सेठी आई 1 न्यूज़
माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन
त्योहारी सीजन में माता वैष्णो देवी के लिए कालका से 17 से 31 मार्च तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। कालका से कटरा जानेवाली यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी। कालका से गाड़ी संख्या 04503 वीरवार सुबह 1.30 बजे चलेगी और कटरा दोपहर एक बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी चंडीगढ़, लुधियाना, पठानकोट कैंट और जम्मूतवी के रास्ते कटरा पहुंचेगी। वहीं कटरा से कालका के लिए गाड़ी संख्या 04504 हर वीरवार को रात 9.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7.50 बजे कालका पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक कोच एसी सेकेंड टियर, दो कोच एसी थर्ड टियर, पांच स्लीपर और छह जनरल बोगी शामिल हैं।