आज पंजाब यूथ कांग्रेस ने अस वाई अल के मुद्दे को लेकर विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की पर चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें पंजाब कांग्रेस भवन सेक्टर 15 के पास ही रोक लिया। चंडीगढ पुलिस को पानी की बौछारें का इस्तेमाल करना पड़ा और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की भी हुई। बाद में पुलिस ने यूथ कांग्रेस के तकरीबन 100 कार्यकर्ताओं को डिटेन कर के अलग अलग पुलिस स्टेशनों पर भेज दिया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कि बीजेपी और अकाली दल की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह हलफनामा दिया है की वह पंजाब का पानी हरियाणा को देंगे। और हम एक बूँद भी पानी पंजाब से बाहर नहीं जाने देंगे और अपनी जान की बाजी तक लगा देंगे। आज पुलिस ने हमारे ऊपर बल प्रयोग किया है पर हम इस बल प्रयोग से डरने वाले नहीं हैं।
बाइट यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता
वही चंडीगढ़ पुलिस के ऐ एस पी सेन्ट्रल ने बताया कि हमने कोई बल का प्रयोग नहीं किया बस हल्का सा पानी की बौछारें डाली है क्योंकि यह लोग सड़क रोक कर बैठे थे जिससे पब्लिक ट्रैफिक प्रभावित हो रहा था। हमने इनके तकरीबन 100 के करीब कार्यकर्ता डिटेन किए हैं और उन पर बनती कार्यवाही की जाएगी।
वाइट सतीश कुमार ऐ एस पी सेंट्रल