अमित सेठी ०३-०२-२०१६
चंडीगढ़ में सेक्टर 49 के लाइटो के पास एक ट्रक और महिंद्रा एक्स यूवी के बीच हुई टक्कर चंडीगढ़ में आज सुबह 9 बजे के करीब सेक्टर 49 के लाईटों के पास एक ट्रक और महिंद्रा एक्स यूवी के बीच ज़बरदस्त टक्कर हुई ! सूत्रों के अनुसार जिसमे यह बताया जा रहा है कि किसी को कोई गंभीर चोट तो नही पहुंची है लेकिन माल से भरे हुए ट्रक का काफी नुकसान हुआ है ! चंडीगढ़ के पुलिस कर्मी काफी देर तक इस घटना को तमाशा के रूप में देखते रहे लेकिन इस घटना कि कोई कार्यवाही नहीं की गयी! सूत्रों के अनुसार ये भी बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी काफी देर तक फ़ोन पे बाते करते रहे लेकिन इस घटना को लेकर कोई गंभीरता नही दिखाई गई!ऐसी कुछ घटनाओ को लेकर चंडीगढ़ पुलिस पर ही क्यों निशाने चिह्न उठाये जाते है !
बाईट:- राजेश