AMIT SETHI 14-01-2016
ब्रस्पतिवर को एसएसपी के जनता दरबार में सैक्टर 56 की एक युवती पहुची । युवती आयशा ने बताया की 06 अप्रैल 2014 को मेरी शादी राजस्थान में हुई थी करीब 11 महीने बाद मुझ से दहेज की मांग करने लग गए थे । दहेज ना देने पर मेरे साथ मारपीट करने लगे । और मुझे मेरे माबाप के घर छोड़ गए। 6 जून 2015 को करीब शाम 06बजे के आस पास मुझे जबरन किडनेप कर ने की कोशिश की और मेरे साथ मारपीट करी 6 जून 2015 से ले कर अबतक इस मामले पर कोई करवाई नही हुई युवती आयशा ने बताया की सैक्टर 56 के चौकी इंचार्ज जसपाल मुझे मरवाना चाहता है जसपाल लड़के वालों के साथ मिला हुआ है